
राजू अनेजा,हरिद्वार। कानून की रखवाली करने वाले वर्दीधारी पर ही शर्मनाक आरोप! हरिद्वार जिले के पथरी थाना क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी ने सोशल मीडिया पर युवती को जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर डेढ़ साल तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़िता ने थाना, सीओ और एसएसपी तक गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आखिरकार कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाना पड़ा, तब जाकर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया।
इंस्टाग्राम से दोस्ती, फिर बना लिया शिकार
पीड़िता ने बताया कि डेढ़ साल पहले उसकी आरोपी सचिन कश्यप से इंस्टाग्राम पर पहचान हुई। मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ और इसी दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर संबंध बनाए। कभी होटल में, तो कभी घर में आरोपी ने कई बार उसका शोषण किया।
थाने से लेकर एसएसपी दफ्तर तक टलती रही शिकायत
लड़की का आरोप है कि उसने पहले थाना पथरी में शिकायत दी, मगर आरोपी पुलिस विभाग में होने के कारण मामला दबा दिया गया। बाद में 10 जून को लक्सर सीओ और 2 जुलाई को एसएसपी हरिद्वार को भी प्रार्थना पत्र सौंपा, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई।
कोर्ट के आदेश के बाद हिला पुलिस महकमा
न्याय की उम्मीद टूटने के बाद युवती ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर अब पथरी पुलिस ने आरोपी पुलिसकर्मी सचिन कश्यप, पुत्र फकीर चंद, निवासी भगवानपुर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पथरी एसओ मनोज नौटियाल ने पुष्टि की है कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जनपद ऊधमसिंह नगर में तैनात है आरोपी
पीड़िता के भाई के मुताबिक, आरोपी इस समय ऊधमसिंह नगर जिले में तैनात है। कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद अब पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें