हिमालय प्रहरी

अदाणी समूह को मिला केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट, 8 घंटे की यात्रा अब सिर्फ 36 मिनट में

खबर शेयर करें -

देहरादून: अदाणी समूह की प्रमुख कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) को उत्तराखंड में सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LOA) मिला है। 12.9 किलोमीटर लंबे इस रोपवे के शुरू होने से केदारनाथ की कठिन यात्रा का समय मौजूदा 8 से 9 घंटे से घटकर सिर्फ 36 मिनट रह जाएगा। इस प्रोजेक्ट में 4,081 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।


 

6 साल में होगा तैयार, हर घंटे 1,800 यात्री कर सकेंगे यात्रा

 

कंपनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के साथ सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड पर बनने वाला यह रोपवे प्रति घंटे एक तरफ से 1,800 यात्रियों को ले जाने में सक्षम होगा। कंपनी ने बताया कि इस रोपवे को पूरा होने में छह साल का समय लगेगा, जिसके बाद अदाणी एंटरप्राइजेज 29 सालों तक इसका संचालन करेगा। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के नेशनल रोपवे डेवलपमेंट प्रोग्राम ‘पर्वतमाला’ का हिस्सा है।


 

‘आस्था और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच का सेतु’

 

इस उपलब्धि पर अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि केदारनाथ रोपवे सिर्फ एक इंजीनियरिंग परियोजना से कहीं बढ़कर है, यह श्रद्धा और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर के बीच एक सेतु है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना लाखों लोगों की आस्था का सम्मान करती है और उत्तराखंड के लोगों के लिए नए अवसर पैदा करेगी। वहीं, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह रोपवे श्रद्धालुओं, खासकर बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए यात्रा को बहुत आसान और सुरक्षित बना देगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट से केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या में भी बढ़ोतरी होगी।

Exit mobile version