हिमालय प्रहरी

नैनीताल जनपद के सभी स्कूलों में 14 फरवरी को राष्ट्रीय खेल समापन के दिन अवकाश घोषित

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय खेल के समापन  14 फरवरी को नैनीताल जिले के सभी स्कूलों में छुट्टी रहेगी।  मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल गोविंद राम जायसवाल ने आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय खेलों के समापन के दिन गौलापार के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बतौर मुख्य अतिथि गृह मंत्री अमित शाह का आना है। इसके अलावा करीब दो हजार वीआईपी और दो ढाई हजार वीवीआईपी समारोह का हिस्सा बनेंगे।

करीब 11 हजार की दर्शक दीर्घा की क्षमता वाले स्टेडियम में इसके अलावा वही लोग दाखिल हो सकेंगे जिनको जिला प्रशासन ने अलग अलग रंग वाले पास दिए होंगे। गृह मंत्री अमित शाह के वीवीआईपी प्रोटोकॉल के चलते स्टेडियम में किसी को भी पास के बगैर इंट्री नहीं दी जाएगी। ऐसे में आम आदमी फजीहत से बचने के लिए दूरदर्शन की शरण में रहे, तो अच्छा है।

Exit mobile version