देहरादून: उत्तराखंड के राज्य के एवं सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों को अब निशुल्क नोटबुक भी उपलब्ध कराई जाएगी. दरअसल बीते दिन मंत्रिमंडल की बैठक में शिक्षा विभाग के निशुल्क नोटबुक यानी कॉपियां उपलब्ध कराए जाने संबंधित प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने सहमति जता दी है. ऐसे में आगामी शैक्षिक सत्र 202526 में विद्यार्थियों को निशुल्क नोटबुक मिलनी शुरू हो जाएगी. राज्य सरकार के इस गेम चेंजर योजना से प्रदेश के करीब 10 लाख से अधिक बच्चों को लाभ मिलेगा.
उत्तराखंड सरकार कक्षा 1 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तक और ड्रेस उपलब्ध करा रही है. ऐसे में अब उन्हें निशुल्क कॉपियां भी उपलब्ध कराई जाएगी. धामी मंत्रिमंडल की ओर से लिए गए निर्णय के अनुसार, कक्षा 1 से कक्षा 2 के विद्यार्थियों को 100 पेजों का एक नोटबुक दिया जाएगा. इसी तरह, कक्षा 3 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों को 100 पेजों का तीन नोटबुक, कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों को 100 पेजों का पांच नोटबुक और कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों को 120 पेजों का पांच नोटबुक दिया जाएगा.
उत्तराखंड राज्य सरकार निशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराए जाने की योजना को गेम चेंजर योजना बता रही है. जिसके तहत आगामी शैक्षिक सत्र 2025-26 से राजकीय और अशासकीय विद्यालयों (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) में पढ़ाई करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को हर साल शैक्षिक सत्र में डीबीटी के जरिए निःशुल्क नोटबुक उपलब्ध कराई जाएगी. शिक्षा विभाग के इस प्रस्ताव पर मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी है. दरअसल, शिक्षा विभाग की ओर से लंबे समय से इस योजना को लेकर विभागीय स्तर पर कार्य किया जा रहा था. ऐसे में जब मंत्रिमंडल की मुहर लग गई है, तो ऐसे में जल्द ही विद्यार्थियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें