कमिश्नर के छापे से तहसील में मचा हड़कंप
राजू अनेजा,हल्द्वानी। लंबे समय से विवादों में घिरे कानूनगो अशरफ अली की पोल आखिरकार खुल ही गई। मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने अचानक हल्द्वानी तहसील का निरीक्षण किया और फिर तहसीलदार को साथ लेकर सीधे उत्तर उजाला स्थित अशरफ अली के घर पहुंचे। यहां हुई छानबीन में सरकारी फाइलों और रजिस्ट्रारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ।
तहसील के बजाय घर में फाइलें
शिकायत थी कि कानूनगो महत्वपूर्ण राजस्व फाइलें तहसील में रखने के बजाय घर पर दबा कर रखते हैं। यही नहीं, वह अकसर दफ्तर में न आकर घर पर बैठकर ही रिपोर्ट लगाते थे। इस वजह से भूमि विवाद और राजस्व मामलों की जांच में अनावश्यक देरी हो रही थी।
पहले भी विवादों में घिर चुके
अशरफ अली पहले भी कई बार अपनी कार्यप्रणाली को लेकर सवालों के घेरे में आ चुके हैं। मगर इस बार कमिश्नर की कड़ी कार्रवाई से उनका पूरा तंत्र संदेह के घेरे में आ गया है।
तहसील प्रशासन पर भी उठे सवाल
सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर एक कानूनगो महीनों से सरकारी फाइलें घर पर रख रहा था, तो तहसील प्रशासन के बाकी अधिकारी चुप क्यों बैठे रहे? क्या वे भी इस पूरे खेल से बेखबर थे या जानबूझकर आंखें मूंदे रहे?
जिलाधिकारी को जांच के आदेश
कमिश्नर दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को प्रशासनिक जांच कर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि जांच महज औपचारिकता बनकर रह जाती है या फिर वाकई हल्द्वानी तहसील में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठता है।
कमिश्नर की इस कार्रवाई के बाद तहसील महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और अधिकारी फाइलों के प्रबंधन को लेकर सफाई देते नजर आ रहे हैं।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें