दिल्ली स्थित परिषद मुख्यालय में आयोजित बैठक में केंद्रीय ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेणु बाला गुप्ता ने कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें देशभर के विभिन्न नगरों से चुने गए महापौरों को शामिल किया गया।
कार्यालय सचिव मनोज गुप्ता के अनुसार, इस बार काशीपुर के महापौर दीपक बाली को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। परिषद की इस नई टीम में अलीगढ़ के पूर्व महापौर आशुतोष वार्ष्णेय को राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन), गोरखपुर के महापौर मंगलेश श्रीवास्तव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सूरत के महापौर दक्षेश मवाणी को महामंत्री बनाया गया है।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर असम (गुवाहाटी) की श्रीमती मार्गन सरीना, इंदौर के पुष्यमित्र भार्गव, कालीकट की डॉ. बीना फिलिप और हुबली-धारवाड़ की श्रीमती ज्योति पाटिल को जिम्मेदारी दी गई है। सचिव पदों पर भिलाई के नीरज पाल, भुवनेश्वर की श्रीमती सुलोचना दास, तिरुपति की श्रीमती बी.आर. श्रीशां यादव और होशियारपुर के सुरेंद्र कुमार शिंदा को स्थान मिला है।
नई कार्यकारिणी में देश के 45 नगरों के महापौरों को सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया है, जिनमें दिल्ली, देहरादून, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, रायपुर, चेन्नई, अगरतला, अमृतसर, पंचकुला, रूड़की, सहारनपुर, कानपुर, वारंगल, गोवा और गैंगटोक के महापौर शामिल हैं।
परिषद में चार आजीवन सदस्यों को भी स्थान दिया गया है — आगरा के पूर्व महापौर एवं राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, ग्वालियर के पूर्व महापौर एवं पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर, दिल्ली के पूर्व महापौर डॉ. कुंवरसैन और हैदराबाद की पूर्व महापौर श्रीमती वृंदा रेड्डी।
परिषद के कार्यालय सचिव ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह दीपावली के बाद आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए सूरत, नैनीताल या हुबली-धारवाड़ को संभावित स्थल के रूप में विचार किया जा रहा है।
काशीपुर के महापौर दीपक बाली के राष्ट्रीय स्तर पर चयन से नगर में खुशी और गर्व का माहौल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, पार्षदों और नगर निगम कर्मचारियों ने इसे काशीपुर की बढ़ती पहचान और सम्मान का प्रतीक बताया है। सभी ने दीपक बाली को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि उनका यह चयन नगर की सक्रिय छवि और नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें