
राजू अनेजा,काशीपुर। नगर निगम की बोर्ड बैठक बुधवार को खास बन गई जब महापौर उज्ज्वल बाली ने शहर के लिए विकास का बड़ा पैकेज खोल दिया। बैठक में एक के बाद एक प्रस्ताव पास कर बाली ने स्पष्ट कर दिया कि काशीपुर का कायाकल्प बिना टैक्स बढ़ाए ही किया जाएगा।
मुख्य सड़कों पर फैंसी स्ट्रीट लाइट, शहर होगा रोशन
बैठक की सबसे चर्चित घोषणा रही—मुख्य मार्गों पर फैंसी स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय। इन अत्याधुनिक लाइटों से शहर की रातें और भी चमकदार होंगी। बाली ने कहा कि इससे सुरक्षा बढ़ेगी, अंधेरे पॉइंट खत्म होंगे और शहर आधुनिक स्वरूप लेगा।
जनता पर बोझ नहीं, स्मार्ट फंड मैनेजमेंट
महापौर ने कहा कि विकास कार्यों के लिए न किसी कर में वृद्धि होगी और न ही नया टैक्स लगेगा। निगम अपने संसाधन प्रबंधन, लंबित राजस्व वसूली और वैकल्पिक फंडिंग मॉडल से काम को आगे बढ़ाएगा।
उन्होंने सभासदों को भरोसा दिलाया कि हर परियोजना समयबद्ध तरीके से शुरू की जाएगी।
सड़कों, नालियों, पानी व सफाई पर खास जोर
बैठक में शहर की खराब सड़कों, जर्जर नालियों, पेयजल पाइपलाइन और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के प्रस्ताव भी पास हुए।
कई वार्डों की समस्याओं को महापौर ने गंभीरता से लिया और जल्द काम शुरू करने के निर्देश दिए।
सभासदों की मांगें रिकॉर्ड में, फाइलें तुरंत चलाने के आदेश
वार्ड 4, 7, 11, 17, 22 समेत कई क्षेत्रों के सभासदों ने फील्ड समस्याओं को रखा। महापौर ने सभी बिंदुओं को कार्यवाही में शामिल कर संबंधित अभियंताओं को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनवरी से निगम की सरकार ‘जनता के द्वार’—हर वार्ड में लगेगा जनता दरबार
जनवरी माह से नगर निगम जनता के द्वार कार्यक्रम शुरू करेगा।
महापौर और अधिकारी हर वार्ड में पहुंचकर जनता दरबार लगाएंगे।
हाउस टैक्स में छूट—अब तक की सबसे बड़ी राहत
- हाउस टैक्स भुगतान अवधि अब 1 अप्रैल से 31 मार्च तक।
- जून तक टैक्स जमा करने पर 5% की छूट।
- अर्थ दंड से राहत।
अब 10 आरोग्य मंदिर—गरीबों को मुफ्त इलाज
नगर निगम क्षेत्र में पहले पांच आरोग्य मंदिर थे, अब संख्या बढ़ाकर 10 की जा रही है, ताकि गरीबों को मुफ्त उपचार आसानी से उपलब्ध हो सके।
आधार और श्रमिक कार्ड केंद्र—स्थान चुनने की जिम्मेदारी बॉबी को
आधार व श्रमिक कार्ड केंद्र खोलने के लिए स्थान चयन करने की जिम्मेदारी पार्षद एवं सांसद प्रतिनिधि विजय बॉबी को सौंपी गई है।
कर्मचारी और ठेकेदारों के भुगतान निपटाए
महापौर ने बताया—
- कर्मचारियों के अधिकांश बकाया भुगतान कर दिए गए हैं।
- 2017 से लंबित ठेकेदारों का भुगतान भी कर दिया गया है।
आने वाले महीनों में दिखेगा बदलाव—बाली
महापौर उज्ज्वल बाली ने कहा कि आने वाले महीनों में शहर में विकास तेजी से धरातल पर दिखेगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें