हिमालय प्रहरी

भगत सिंह कोश्यारी ने की सीएम धामी की तारीफ, कहा- ‘अगला दशक उत्तराखंड का तभी होगा जब…’

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि अगला दशक उत्तराखंड का तभी होगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत किया जाएगा। देहरादून में आयोजित एक विचार गोष्ठी में कोश्यारी ने कहा कि पिछले चार सालों में धामी सरकार ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं।


 

“धामी के हाथों को मजबूत करें, तभी होगा अगला दशक उत्तराखंड का”

 

भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री धामी को एक सफल और लोकप्रिय नेता बताया। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ी उपलब्धि है कि विपक्षी नेता तो क्या, उनके कार्यकर्ता तक व्यक्तिगत तौर पर सीएम धामी की आलोचना नहीं करते। कोश्यारी ने धामी के सरल व्यवहार और विनम्रता की तारीफ करते हुए कहा कि राजनीति में कठोर न होना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन धामी को कभी कठोर बोलते हुए नहीं देखा गया। उन्होंने कहा कि जहाँ जरूरी होता है, वे सख्ती भी बरतते हैं। उन्होंने योजनाओं में जनभागीदारी बढ़ाने और उनके सफल क्रियान्वयन पर जोर दिया।


 

यूसीसी, शिक्षा और विज्ञान में भी सरकार की तारीफ

 

गोष्ठी में अन्य विशेषज्ञों ने भी धामी सरकार के काम की सराहना की। समान नागरिक संहिता (यूसीसी) कमेटी की सदस्य रहीं दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुरेखा डंगवाल ने यूसीसी पर सीएम धामी के कदम को बेहद साहसिक बताया। वहीं, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चंद्र लोहनी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए धामी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक, राज्य ने पिछले चार सालों में अच्छी स्थिति प्राप्त की है।

यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने कहा कि सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने बताया कि खुद मुख्यमंत्री धामी समय-समय पर इन योजनाओं की निगरानी करते हैं, यही वजह है कि अगले साल तक देश की पाँचवीं साइंस सिटी उत्तराखंड में स्थापित हो जाएगी।

Exit mobile version