
चेकिंग में पकड़ा गया तस्कर, दो पेटियों में 5000 इंजेक्शन
जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की रात पुलिस और एसओजी टीम टांडा बागवाली रोड, टांडा उज्जैन क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी संख्या UK18C-5740 पर संदिग्ध रूप से जा रहे एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखी दो गत्ते की पेटियों में BINORPHINE BUPRENORPHINE INJECTION IP के 200 कार्टन बॉक्स मिले, जिनमें कुल 5000 इंजेक्शन निकले।
तीन पेटियों में 326 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप
तलाशी आगे बढ़ाई गई तो तीन और कार्टन मिले, जिनमें CODINE PHOSPHATE & TRIPROLIDINE HCL SYRUP की 326 बोतलें बरामद की गईं। न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही कोई बिल। पुलिस ने तुरंत सामान को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।
एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज
बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 477/2025, धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार तस्कर
- दीपक ठाकुर, पुत्र कृष्णपाल सिंह
निवासी — ग्राम शक्तिखेड़ा, थाना भगतपुर, जनपद मुरादाबाद (उ.प्र.)
उम्र — 24 वर्ष
एक्शन में पुलिस व एसओजी की टीम
- उपनिरीक्षक हेमचंद तिवारी — कोतवाली काशीपुर
- उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी — प्रभारी एसओजी काशीपुर
- उपनिरीक्षक मनोज सिंह धोनी — कोतवाली काशीपुर
- हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार — कोतवाली काशीपुर
- हेड कांस्टेबल दीपक कुमार — एसओजी काशीपुर
- कांस्टेबल हरीश — एसओजी काशीपुर
- कैलाश तोमकयाल — एसओजी काशीपुर
बरामद सामान
- 5000 प्रतिबंधित इंजेक्शन
- 326 कोडीन फॉस्फेट सिरप की बोतलें
- एक सफेद रंग की स्कूटी UK18C-5740
पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें