हिमालय प्रहरी

नशे के नेटवर्क पर करारी चोट: काशीपुर पुलिस-एसओजी की बड़ी कार्रवाई, 5000 इंजेक्शन और 326 कोडीन सिरप बरामद — एक तस्कर गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा-विरोधी अभियान के तहत काशीपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने  बड़ी कामयाबी हासिल की। पुलिस ने बिना लाइसेंस व बिना बिल के भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन और खांसी की दवाई (कोडीन सिरप) की तस्करी कर रहे एक युवक को दबोच लिया। आरोपी स्कूटी में माल छिपाकर ले जा रहा था।

चेकिंग में पकड़ा गया तस्कर, दो पेटियों में 5000 इंजेक्शन

जानकारी के अनुसार 18 नवंबर की रात पुलिस और एसओजी टीम टांडा बागवाली रोड, टांडा उज्जैन क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान स्कूटी संख्या UK18C-5740 पर संदिग्ध रूप से जा रहे एक युवक को रोका गया। तलाशी लेने पर स्कूटी में रखी दो गत्ते की पेटियों में BINORPHINE BUPRENORPHINE INJECTION IP के 200 कार्टन बॉक्स मिले, जिनमें कुल 5000 इंजेक्शन निकले।

तीन पेटियों में 326 बोतल कोडीन फॉस्फेट सिरप

तलाशी आगे बढ़ाई गई तो तीन और कार्टन मिले, जिनमें CODINE PHOSPHATE & TRIPROLIDINE HCL SYRUP की 326 बोतलें बरामद की गईं। न तो कोई लाइसेंस मिला और न ही कोई बिल। पुलिस ने तुरंत सामान को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया।

एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

बरामदगी के आधार पर कोतवाली काशीपुर में आरोपी के खिलाफ एफआईआर नंबर 477/2025, धारा 8/21/22/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार तस्कर

एक्शन में पुलिस व एसओजी की टीम

  1. उपनिरीक्षक हेमचंद तिवारी — कोतवाली काशीपुर
  2. उपनिरीक्षक सुनील सुतेड़ी — प्रभारी एसओजी काशीपुर
  3. उपनिरीक्षक मनोज सिंह धोनी — कोतवाली काशीपुर
  4. हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार — कोतवाली काशीपुर
  5. हेड कांस्टेबल दीपक कुमार — एसओजी काशीपुर
  6. कांस्टेबल हरीश — एसओजी काशीपुर
  7. कैलाश तोमकयाल — एसओजी काशीपुर

बरामद सामान

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और ऐसे अवैध कारोबार में शामिल किसी भी तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

Exit mobile version