मंगलवार को गदरपुर पहुंचे जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया को क्षेत्र की तमाम ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए भाजपा नेता गुंजन सुखीजा ने गुलरभोज रोड पर होने वाले जलभराव के निराकरण हेतु गुलरभोज मोड़ की पुलिया का नवनिर्माण,आई. टी.आई गदरपुर,पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान समिति हेतु नवीन भवन,नगर पालिका गदरपुर की पार्किंग एवं वेंडिंग जोन,अतिथि गृह के निर्माण एवं आवास विकास पानी की टंकी को ध्वस्तीकरण कराने हेतु निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम भदोरिया ने संबंधित अधिकारियों को उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष,उपजिलाधिकारी गदरपुर आशिमा गोयल ,तहसीलदार लीना धामी ,नगर पालिका अध्यक्ष मनोज गुम्बर ,मंडल अध्यक्ष सुरेश खुराना ,निवर्तमान मंडी समिति अध्यक्ष सुभाष गंबर ,राजेश गुम्बर ,सभासद परमजीत पम्मा एवं अश्वनी कुमार,मन्नी फुटेला , सन्नी बत्रा भी उपस्थित रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें