हिमालय प्रहरी

भाजपा सांसद अजय भट्ट ने संसद में दिया ‘राम नाम’ से जुड़ी समस्याओं का समाधान

खबर शेयर करें -

संसद के शीतकालीन सत्र में मनरेगा (MNREGA) को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। सरकार की ओर से मनरेगा की जगह नई नीति लाने और योजना के नाम में बदलाव किए जाने को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस, लगातार हमलावर है। कांग्रेस का आरोप है कि नई योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाया जा रहा है।

इसी मुद्दे पर बीते दिन संसद में हुई तीखी बहस के दौरान, नैनीताल-उधमपुर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद अजय भट्ट ने जोरदार तरीके से अपनी बात रखी और मनरेगा के नाम पर हो रहे विवाद को खारिज करते हुए ‘राम नाम’ की महिमा का उल्लेख किया।


💬 कांग्रेस के आरोपों का खंडन

सांसद अजय भट्ट ने संसद में चर्चा के दौरान कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया और स्पष्ट किया कि योजना का नाम बदलने का सवाल ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को बेवजह तूल दे रही है।

  • महात्मा गांधी का सम्मान: उन्होंने जोर देकर कहा कि महात्मा गांधी का सम्मान पहले की तरह ही किया जा रहा है।

  • राम शब्द पर आपत्ति: उन्होंने सवाल उठाया कि अगर किसी योजना के नाम में ‘राम’ शब्द आ जाता है, तो कांग्रेस को उससे चिढ़ क्यों हो जाती है।

  • सिद्ध मंत्र: अजय भट्ट ने कहा कि “राम, हे राम, श्री राम, जय राम, जय-जय राम” यह नौ शब्दों का एक सिद्ध मंत्र है, जिसे स्वयं महात्मा गांधी ने भी अपनाया था।

📜 नई योजना का फुल फॉर्म

भाजपा सांसद ने नई योजना का फुल फॉर्म बताया, जिसे विकसित भारत- जी राम जी कहा गया है।

  • पूरा नाम: विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एंड मिशन ग्रामीण (Viksit Bharat Guarantee for Rozgar and Mission Gramin)

सांसद ने सवाल उठाया कि अगर इसमें ‘राम’ शब्द जुड़ गया है, तो कांग्रेस को इतनी परेशानी क्यों हो रही है।

🐐 ‘राम नाम’ को लेकर उदाहरण

सांसद अजय भट्ट ने अपने संबोधन के दौरान राम नाम को लेकर कई उदाहरण दिए, जो अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि राम एक सिद्ध मंत्र है, जिसे जपने से हर काम बन जाता है और हर प्रकार के झंझट से मुक्ति मिल जाती है।

उन्होंने सलाह दी कि:

  • अगर लड़की की शादी नहीं हो रही हो तो राम-राम भजिए

  • नौकरी नहीं लग रही हो तो राम-राम भजिए

  • घर में क्लेश हो तो राम-राम भजिए

  • पति-पत्नी में नहीं बन रही हो तो राम-राम भजिए

  • यहां तक कि अगर गाय दूध नहीं दे रही हो तो भी राम-राम भजिए

🌐 बयान पर प्रतिक्रिया

सांसद अजय भट्ट का यह बयान संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह चर्चा में आ गया है और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

  • समर्थन और आलोचना: लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग सांसद के बयान का समर्थन कर रहे हैं, जबकि कई लोग इस पर सवाल उठाते और आलोचना करते दिख रहे हैं।

  • योजना पर सवाल: कई यूजर्स योजनाओं के नाम में राम का नाम जोड़ने को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, वहीं बड़ी संख्या में यूजर्स का कहना है कि योजना का नाम बदलने से नहीं, उचित रोजगार देने से बदलाव आएगा।

Exit mobile version