हल्दूचौड़: हल्दूचौड़ चौकी के समीप लोहार की दुकान चलाने वाले 63 वर्षीय रमेश सिंह पुत्र सोहन सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना 15 जनवरी की शाम लगभग 6:30 बजे की है, जब रमेश सिंह अपनी दुकान से हाईवे पार कर घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में गंभीर रूप से घायल रमेश सिंह को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ऑटो द्वारा सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। बताया गया कि रमेश सिंह की दुकान के ठीक सामने जग्गी बंगर में हाईवे किनारे उनकी झोपड़ी स्थित है और वह रोजाना की तरह सड़क पार कर घर जा रहे थे।
इधर पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को चौकी में खड़ा कर दिया है। जानकारी के अनुसार हादसे में बाइक चालक भी घायल हुआ है, जिसका हल्द्वानी में उपचार चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें
