उन्होंने कहा कि दो दिन पूर्व ईओ को दिये ज्ञापन में इस विषय पर बोर्ड बैठक का आयोजन करने को कहा था लेकिन बैठक नहीं हुई जिस कारण समस्त 7 सदस्यों ने अध्यक्ष की अनुपस्थिति में जौनी मौर्य को बैठक का अध्यक्ष चुनने पर हामी भरी है। उन्होंने बताया कि चेयरमैन को छोड़कर समस्त बोर्ड ने तय किया है कि नगर पंचायत का नाम परिवर्तित न किया जाये अगर ऐसा हुआ तो ये जनभावनाओं के विपरीत होगा। बैठक में भाजपा सभासद जौनी मौर्य, भाजपा सभासद सुंदरी देवी, शमीम खां, जाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, सभासद पति कैलाश दिवाकर मौजूद रहे।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें