हिमालय प्रहरी

गौला-नंधौर वाहनों के फिटनेस टैक्स वृद्धि का मामला: सीएम धामी ने सकारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए

खबर शेयर करें -

लालकुआं: गौला और नंधौर नदी में खनन कार्य से जुड़े वाहन स्वामियों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दीपेन्द्र सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और संबंधित विभागों के सचिवों से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल ने वाहनों के फिटनेस टैक्स में 10 गुना की गई बढ़ोत्तरी के संबंध में ज्ञापन सौंपा।


 

📉 प्रतिनिधिमंडल की मुख्य माँगे

 

  • टैक्स वृद्धि: प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि गौला और नंधौर नदी में चलने वाले वाहनों के फिटनेस टैक्स में 10 गुना वृद्धि कर दी गई है।
  • छूट की समाप्ति: पूर्व में सरकार ने बढ़े हुए टैक्स पर दो वर्ष की छूट दी थी, लेकिन इस बार वह छूट समाप्त हो गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर टैक्स में छूट नहीं मिली, तो वाहन स्वामियों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा।
  • टैक्स का अंतर: कोश्यारी ने यह भी कहा कि गौला में चलने वाले ट्रैक्टर और ट्रॉली पर अलग-अलग टैक्स लिया जाता है, जो कि अनुचित है।

 

🏛️ मुख्यमंत्री और अधिकारियों का आश्वासन

 

  • मुख्यमंत्री का निर्देश: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खनन सचिव बृजेश संत और खनन निदेशक राजपाल लेघा को समस्या के समाधान के लिए सकारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  • सचिव का बयान: खनन सचिव बृजेश संत ने आश्वस्त किया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में विभागीय स्तर पर वाहन स्वामियों की समस्या के समाधान की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वाहन स्वामियों ने समस्या के समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही करने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है। शिष्टमंडल में लालकुआं गेट अध्यक्ष पंकज दानू, इमलीघाट गेट अध्यक्ष कविंदर कोरंगा, लाखन सिंह मेहता, तारा सिंह नेगी और प्रकाश सिंह दानू शामिल रहे।

Exit mobile version