देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को ‘मुख्य सेवक संवाद’ कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने दिव्यांग शादी अनुदान और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के लिए एक नया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया और समाज कल्याण विभाग की पेंशन की 5वीं किश्त भी जारी की।
मुख्यमंत्री की प्रमुख घोषणाएं
- विवाह प्रोत्साहन राशि में वृद्धि: दिव्यांग युवक-युवती से विवाह करने पर दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को 25,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये किया जाएगा।
- छात्रवृत्ति में आय सीमा समाप्त: दिव्यांग छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए अब आय की सीमा को समाप्त कर दिया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी लाभ उठा सकेंगे।
- हर जिले में वृद्धाश्रम: मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक वृद्धाश्रम की व्यवस्था की जाएगी।
- पेंशन और सहायता: उन्होंने बताया कि राज्य में 96 हजार से अधिक दिव्यांगजनों को पेंशन दी जा रही है। 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को 1500 रुपये और 18 वर्ष से कम आयु के दिव्यांग बच्चों को हर महीने 700 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है। इसके अलावा, कृषि कार्य के दौरान दिव्यांग हुए लोगों को तीलू रौतेली पेंशन योजना के तहत 1200 रुपये मासिक दिए जाते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि सभी योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ जमीनी स्तर पर आम लोगों तक पहुँचे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (17 सितंबर) से गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक राज्यभर में ‘सेवा पखवाड़ा’ आयोजित किया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें