हिमालय प्रहरी

धामी दरबार में दीपेंद्र के बढ़ते कद ने लालकुआं की सियासत में मचाई हलचल

खबर शेयर करें -

पंचायत चुनाव में ऐतिहासिक जीत की बधाई देने पहुंचे दीपेंद्र को मुख्यमंत्री धामी ने मोतियों की माला से किया सम्मानित

 

राजू अनेजा,लालकुआं/देहरादून। पंचायत चुनावो में ऐतिहासिक विजय की बधाई और जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देने पहुंचे भाजपा के युवा नेता दीपेंद्र कोश्यारी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ़ गले लगाया बल्कि मोती की माला पहनाकर सम्मानित भी किया।

 

दीपेंद्र ने इस दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष गोला नदी के भूकटाव, बरसात से प्रभावित ग्रामीणों की समस्याएं और लालकुआं विधानसभा के लिए विशेष आपदा राहत की मांग रखी। जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिया कि प्रदेश सरकार हर हाल में प्रभावितों के साथ खड़ी है और नुकसान की भरपाई होगी।

लेकिन असली हलचल तो इसके बाद शुरू हुई।
राजनीतिक गलियारों में अब यह सवाल तेज़ी से घूम रहा है कि क्या मुख्यमंत्री धामी से बढ़ती नज़दीकियां दीपेंद्र को 2027 में लालकुआं से टिकट दिलाने का रास्ता खोल देंगी?

सियासी हल्कों का कहना है कि युवा चेहरों पर भाजपा का झुकाव और मुख्यमंत्री का आशीर्वाद मिलकर लालकुआं की राजनीति को नया मोड़ दे सकते हैं।राजनीतिक हल्कों में चर्चा है  कि अगर संगठन ने युवा चेहरों पर दांव खेला तो दीपेंद्र कोश्यारी का नाम सबसे आगे रहेगा।फिलहाल, सियासी गलियारों में कयासों का बाज़ार गर्म है और लालकुआं की राजनीति में धामी-दीपेंद्र की जोड़ी सुर्खियों में बनी हुई है।

Exit mobile version