हिमालय प्रहरी

हरिद्वार मनसा देवी मंदिर में भगदड़: 6 लोगों की मौत, CM धामी ने मजिस्ट्रियल जांच और मुआवजे की घोषणा की

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: रविवार की सुबह हरिद्वार में स्थित मनसा देवी मंदिर के पैदल मार्ग पर भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से प्रशासन और सरकार की ओर से लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं।


 

सीएम धामी ने दिए मजिस्ट्रियल जांच के आदेश

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हृदय विदारक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं, जिसकी जिम्मेदारी हरिद्वार के एसडीएम जितेंद्र कुमार को सौंपी गई है।

सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “प्रदेश सरकार मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हृदय विदारक हादसे के घायलों और मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दे दिए गए हैं।”


 

मुआवजे का भी एलान

 

मुख्यमंत्री ने हादसे में हताहत हुए लोगों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की है।

  • मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की सहायता राशि दी जाएगी।
  • घायलों को ₹50 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

सीएम धामी ने लिखा, “ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”


 

घायलों का चल रहा उपचार

 

इस घटना में 13 घायलों को उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश भेजा गया है, जबकि बाकी घायलों का उपचार हरिद्वार के जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद से ही जिलाधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार के साथ-साथ एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, फायर और स्वास्थ्य विभाग की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।


 

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घायलों से की मुलाकात

 

हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी घटना पर दुख जताते हुए घायलों से मिलने के लिए हरिद्वार के सिटी हॉस्पिटल पहुँचे। उन्होंने डॉक्टरों से उनके उपचार के बारे में जानकारी ली और कहा कि घायलों का समुचित उपचार जारी है।

यह हादसा रविवार सुबह हुआ जब वीकेंड होने के कारण मंदिर में भारी भीड़ थी। बताया जा रहा है कि मुख्य पैदल सीढ़ी मार्ग पर भीड़ बढ़ने से भक्तों में भगदड़ की स्थिति बन गई, जिससे लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए और यह बड़ा हादसा हो गया।

Exit mobile version