
राज्य के 25 वर्ष : चुनौतियों के बीच विकास की नई उड़ान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखंड अपनी गौरवशाली यात्रा के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। यह राज्य अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए आज मजबूत और आत्मनिर्भर बन रहा है। उन्होंने कहा कि बार-बार आने वाली प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद उत्तराखंड ने अपने संकल्प और सामर्थ्य से विकास की नई राह तैयार की है।
धामी ने कहा कि “राज्य गठन के समय हमारे पास मात्र 63 स्थानीय निकाय थे और सिर्फ एक नगर निगम देहरादून था, जबकि आज यह संख्या बढ़कर 160 निकाय और 11 नगर निगम तक पहुंच चुकी है।” उन्होंने कहा कि इन वर्षों में शहरी निकायों ने शहरों की दशा और दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सीएम बोले—“हर नागरिक का पक्का घर, हर शहर का आधुनिक ढांचा हमारा संकल्प”
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से प्रदेश में हजारों लोगों का पक्का घर का सपना साकार हुआ है। प्रत्येक नगर निकाय में रजत जयंती पार्क विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से 57 पार्कों की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करने, स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। सीएम ने कहा कि “विभिन्न चुनौतियों के बावजूद प्रदेश ने बीते चार वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।”
काशीपुर को मिलेगा औद्योगिक बढ़ावा
सीएम धामी ने कहा कि काशीपुर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए 1100 करोड़ रुपये की लागत से औद्योगिक पार्क और 100 करोड़ रुपये की लागत से एरोमा पार्क का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि काशीपुर के चैती मंदिर को मानसखंड सर्किट में शामिल किया गया है। साथ ही क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों के पुनर्निर्माण कार्य भी जारी हैं।
“सनातन को बदनाम करने वालों को नहीं बख्शेंगे”
मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कहा कि लव जिहाद, लैंड जिहाद और अवैध मदरसों के खिलाफ सरकार ने निर्णायक कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि “सनातन धर्म को बदनाम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”
निकायों को मिले बिजली राजस्व में हिस्सा : महापौर दीपक बाली
कार्यक्रम में नगर निगम काशीपुर के महापौर दीपक बाली ने कहा कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होना हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग निकायों की भूमि पर ट्रांसफार्मर स्थापित करता है, लेकिन निकायों को कोई भुगतान नहीं किया जाता। महापौर ने मुख्यमंत्री से मांग की कि जनता से वसूले जाने वाले बिजली बिल का दो प्रतिशत हिस्सा निकायों को दिया जाए, ताकि स्थानीय विकास कार्यों को गति मिल सके।
“नगर प्रबंधन जनसेवा की प्रतिज्ञा है” : विधायक त्रिलोक सिंह चीमा
काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि नगर प्रबंधन एक बड़ी जिम्मेदारी है। इस सम्मेलन का उद्देश्य अनुभवों का आदान-प्रदान कर भविष्य की योजनाओं को नई दिशा देना है। उन्होंने कहा कि “नगर सेवा कोई पद नहीं, बल्कि जनसेवा की प्रतिज्ञा है। सभी को सुनिश्चित करना चाहिए कि वे भ्रष्टाचार से दूर रहकर आधुनिक तकनीकों को अपनाएं। नगरों का विकास ही देश के विकास की कुंजी है।”
सम्मेलन में शामिल रहे वरिष्ठ नेता व अधिकारी
सम्मेलन में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गुरविंदर सिंह चंडोक, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज पाल, संयोग चावला समेत प्रदेशभर के मेयर, नगर पालिका अध्यक्ष, नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।
जानकारी के अनुसार, यह एक दिवसीय सम्मेलन तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें शहरी विकास, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, स्मार्ट सिटी और स्वच्छता जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा होगी।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें