हिमालय प्रहरी

कैंसर पीड़ित बालक की मदद के लिए आगे आए सीएम धामी: कोटद्वार निवासी सुशांत नेगी के उपचार के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर अपनी मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, कोटद्वार निवासी 12 वर्षीय कैंसर पीड़ित बालक सुशांत नेगी के इलाज के लिए स्वजन को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।


 

मुख्यमंत्री की त्वरित संवेदनशीलता

 

  • पत्र का संज्ञान: मुख्यमंत्री धामी को कोटद्वार निवासी प्रीति नेगी का एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें उन्होंने अपने कैंसर पीड़ित पुत्र सुशांत के उपचार हेतु सहायता की मांग की थी।
  • व्यक्तिगत संपर्क: पत्र का संज्ञान लेते हुए, मुख्यमंत्री धामी ने बुधवार को व्यक्तिगत रूप से प्रीति नेगी से संपर्क साधा और बालक सुशांत के उपचार की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

 

मुख्यमंत्री का आश्वासन

 

मुख्यमंत्री धामी ने परिवार को आश्वस्त करते हुए कहा कि:

“सरकार हर जरूरतमंद व्यक्ति के साथ खड़ी है और किसी भी असहाय परिवार को अकेला महसूस नहीं होने देगी। राज्य सरकार द्वारा सुशांत के उपचार में हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी तत्काल निर्देश दिए कि आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर बालक के उपचार हेतु यथाशीघ्र मदद उपलब्ध कराई जाए, ताकि उसके इलाज में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Exit mobile version