इस दौरान शोरूम स्वामी स्वीटी अनेजा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अब आपको शादी विवाह और पार्टी के लिए महिलाओं की फैंसी ड्रेसो को खरीदने कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी,क्योकि काशीपुर में ही फैंसी लेडीज ड्रेसों का भव्य शोरूम खुल गया है। जहां आपको एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के महिलाओं के फैंसी ड्रेस लहंगे, गाउन ,लांचा, एंब्रॉयडरी सूट, कॉटन सूट, पटियाला सूट, हैवी वर्क ऑर्डर देने पर तैयार किये व बेचे भी जाते है उन्होंने बताया कि शादी विवाह एवं पार्टी में पहनने के लिए फैंसी वैवाहिक लहंगे, गाउन ,फैंसी ड्रेस एवं ज्वेलरी किराए पर भी उपलब्ध है।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें