हिमालय प्रहरी

आपसी रंजिश के चलते हुआ था कांग्रेस नेता रवि पपनै पर हमला,पुलिस ने तीन हमलावरो में से दो को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा,काशीपुर। विगत दिनों कांग्रेस नेता रवि पपनै के साथ हुई मारपीट मामले का खुलासा करते हुए काशीपुर पुलिस ने दो हमलावरों को गिरफ्तार किया है पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने आपसी रंजिश के चलते कांग्रेस नेता पर हमला करना बताया है।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ दीपक सिंह ने बताया कि दिनांक 17-06-2025 को रवि पपनै पुत्र पूरन चन्द्र निवासी सैनिक कालोनी, जसपुर खुर्द, थाना आईटीआई, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर ने एक तहरीर देकर बताया था कि वह वर्तमान में काग्रेस पार्टी का प्रदेश सचिव एवं कुमाऊ संयोजक आईटी सैल है। दिनांक 16.06.2025 को रात्रि करीब 11 बजे के पास कृष्णा हॉस्पिटल के पीछे, फर्नीचर की दुकान के सामने स्लैब पर बैठ कर अपने फोन में वीडियो देख रहा था, तो अचानक 3 लोग मेरे पीछे से नकाब पहनकर आये व मुझ पर हमला कर दिया और मेरे को गाली गलौज करते हुये मेरे साथ बैल्टों से मारपीट करने लगे।

उक्त सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना आईटीआई में धारा 115, 131, 351(2), 352 बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा उक्त घटना के शीघ्र अनावरण व घटना में सम्मलित लोगों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस क्रम में एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक सिंह के निकट पर्यवेक्षण में दो टीमों का गठन किया गया, जिसमें एक टीम को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने तथा दूसरी टीम को घटना में सम्मिलित अज्ञात लोगों की शिनाख्त हेतु मैन्युल रुप से लगाया गया। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन व सुरागरसी पतारसी तथा मुकदमा वादी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर पाया कि उक्त घटना 1-अयान शेख पुत्र जावेद निवासी जसपुर खुर्द, कोर्ट के पास, काशीपुर 2- सौरभ दिवाकर पुत्र सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर तथा 3- हर्षित राणा निवासी गढ़वाल सभा, जसपुर खुर्द, काशीपुर द्वारा कारित की गयी है। उक्त घटना का मुख्य अभियुक्त अयान शेख है जो काफी शातिर व आपराधिक किस्म का व्यक्ति है जिसके विरुद्ध पूर्व से लूट, चोरी व मारपीट आदि के 12 अभियोग पंजीकृत है ।

सीओ दीपक सिंह ने बताया कि दिनांक 21-06-2025 को पुलिस द्वारा सुरागरसी पतारसी व मुखबिर की सूचना पर चैती मैदान से घटना में सम्मिलित अयान शेख व सौरभ दिवाकर को हिरासत पुलिस लिया गया। पूछताछ के दौरान अयान ने बताया कि कुछ माह पूर्व एक लडके के साथ उसका विवाद हो गया था, जिसमें उक्त रवि पपनै ने उस लड़के का पक्ष लिया था। इस बात को लेकर उसकी पपनै से रंजिश थी। वह उसे कई दिनों से तलाश कर रहा था। दिनांक 16.06.2025 को वह अपने साथी सौरभ दिवाकर व हर्षित राणा के साथ मोटर साईकिल से कृष्णा अस्पताल की तरफ जा रहा था कि उक्त रवि पपनै कृष्णा हॉस्पिटल के पास अकेला मिला तो उसने व सौरभ दिवाकर ने अपनी पहचान छिपाने के लिए अपने मुहँ पर कपडा बांध कर उसके साथ मारपीट कर दी। उनका तीसरा साथी हर्षित राणा घटना के समय मोटरसाइकिल में ही बैठा था। उक्त घटना की वीडियो किसने बनाई, इसकी उन्हें कोई भी जानकारी नहीं है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1-अयान शेख (19 वर्ष) पुत्र स्व.जावेद निवासी जसपुर खुर्द, कोर्ट के पास, काशीपुर।
2- सौरभ दिवाकर (23 वर्ष) पुत्र स्व. सुरेश दिवाकर निवासी दुर्गा कॉलोनी, जसपुर खुर्द, काशीपुर।

पुलिस टीम में एएसआई पुष्कर दत्त भट्ट, कां. नीरज शुक्ला तथा गिरीश विद्यार्थी शामिल थे।

Exit mobile version