हिमालय प्रहरी

किसान की मौत पर कांग्रेस का तीखा प्रहार, 4 करोड़ की ठगी और प्रशासनिक चूक पर उठाये सवाल

खबर शेयर करें -


राजू अनेजा,काशीपुर।काठगोदाम थाना क्षेत्र के एक निजी होटल में काशीपुर निवासी किसान सुखवंत सिंह द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना पर कांग्रेस ने तीखे तेवर अपनाते हुए इसे सिस्टम की नाकामी करार दिया है। कांग्रेस कमेटी की महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेत्री अलका पाल ने इस घटना को बेहद दुखद और हृदय विदारक बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया मामला सुनियोजित ठगी और गंभीर प्रशासनिक लापरवाही से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है।
अलका पाल ने कहा कि आत्महत्या से पूर्व सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में किसान सुखवंत सिंह ने जमीन के नाम पर करीब चार करोड़ रुपये की ठगी के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बावजूद पहले की गई शिकायतों पर समय रहते कोई ठोस कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने कहा कि यह लापरवाही आखिर किसके संरक्षण में हुई, इसकी जवाबदेही तय होनी चाहिए।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष ने दो टूक कहा कि एक किसान का मानसिक रूप से टूटकर आत्महत्या जैसा कदम उठाना केवल एक परिवार की त्रासदी नहीं, बल्कि पूरी व्यवस्था पर करारा तमाचा है। यह घटना हमारी न्याय और प्रशासनिक व्यवस्था की कड़ी परीक्षा है, जिसमें सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आ रहा है।
कांग्रेस नेत्री अलका पाल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से मांग की कि मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध जांच कराई जाए। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि जांच में शासन-प्रशासन की किसी भी स्तर की लापरवाही सामने आई तो कांग्रेस उसे बर्दाश्त नहीं करेगी। कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और दोषियों को सजा दिलाकर ही दम लेगी।

Exit mobile version