हिमालय प्रहरी

होटल में आग से रहस्यमय मौत, ‘सत्य की खोज’ में निकला था CPWD इंजीनियर

खबर शेयर करें -

हरिद्वार: शहर के एक होटल में आग लगने से पंजाब में तैनात केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) के एक जूनियर इंजीनियर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह 26 अगस्त से लापता था और आखिरी बार अपने पिता से यह कहकर निकला था कि ‘उसे सत्य की खोज में जाना है’।


 

क्या है पूरा मामला?

 

पुलिस के मुताबिक, राजस्थान निवासी 25 वर्षीय मोहित पंजाब के बठिंडा में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। पिछले कुछ दिनों से उसका व्यवहार अजीब हो गया था और 26 अगस्त को वह अपना मोबाइल छोड़कर अचानक लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

28 अगस्त को मोहित हरिद्वार पहुँचा और एक होटल में कमरा लिया। चेक-इन के करीब दो घंटे बाद कमरे से धुआं निकलने लगा। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में प्रवेश किया। तब तक मोहित की जलकर मौत हो चुकी थी।


 

पुलिस कर रही मामले की जांच

 

कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि जब उन्होंने परिजनों से संपर्क किया, तो उन्होंने मोहित के बदले हुए व्यवहार के बारे में बताया और कहा कि वह “सत्य की खोज” में जाने की बात कर रहा था। पुलिस फिलहाल प्रेम-प्रसंग समेत कई अन्य पहलुओं से भी मामले की जांच कर रही है। आग से कमरा पूरी तरह से जलकर राख हो गया था, जिससे पंखे, एसी और फर्नीचर समेत सारा सामान नष्ट हो गया।

Exit mobile version