देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अपराध की दो चौंकाने वाली घटनाएं सामने आई हैं। जहाँ एक ओर एक 8 महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है, वहीं दूसरी ओर चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में युवतियों की संलिप्तता भी सामने आई है।
8 महीने की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी पर आरोप
देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में किराए पर रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनकी 8 महीने की गर्भवती पत्नी के साथ दुष्कर्म हुआ है। शिकायत के अनुसार, शनिवार तड़के करीब 3 बजे जब उनकी पत्नी बाथरूम के लिए बाहर गईं, उसी दौरान पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने उनके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। इस घटना के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। इस मामले में पटेलनगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
चोरी-सेंधमारी की घटनाओं में युवतियां शामिल
दूसरी ओर, राजधानी में चोरी और सेंधमारी की घटनाओं में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दून के तीन अलग-अलग इलाकों (डिस्पेंसरी रोड, शक्ति विहार और सुभाषनगर) में एक ही दिन में चोरी और सेंधमारी की वारदातें हुईं। शक्ति विहार में तो क्षेत्रवासियों ने एक युवती को घर में घुसने की कोशिश करते हुए पकड़ लिया। वहीं, डिस्पेंसरी रोड पर स्थित एक घर में कूड़ा बीनने वाली एक युवती को सीसीटीवी फुटेज में चांदी का सामान और कपड़े चुराते हुए देखा गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। इस संबंध में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में शामिल महिलाओं को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें