हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में यूकेडी का जिला सम्मेलन, प्रताप चौहान बने जिलाध्यक्ष

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) का नैनीताल जिले का सम्मेलन हल्द्वानी में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इस सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रताप चौहान को पार्टी का नया जिलाध्यक्ष चुना गया। सम्मेलन का आयोजन चुनाव परीक्षक दिनेश चंद्र भट्ट, प्रभारी इंद्र सिंह मनराल, और संयोजक राकेश चौहान की देखरेख में हुआ।


 

सम्मेलन में प्रमुख बिंदु

 

  • प्रतिनिधियों की भागीदारी: सम्मेलन में ओखलकांडा, धारी, लालकुआं, रामनगर, बेतालघाट, कोटबाग और चोरगलिया सहित कई क्षेत्रों से पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए।
  • कार्यकारिणी का गठन: नवनियुक्त जिलाध्यक्ष प्रताप चौहान ने घोषणा की है कि वह एक महीने के भीतर पूरी जिला कार्यकारिणी की घोषणा कर देंगे।
  • अन्य उपस्थिति: सम्मेलन में पार्टी के संस्थापक सदस्य खड़क सिंह बगड़वाल, वरिष्ठ आंदोलनकारी मोहनी देवी रावत, केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल, और अन्य प्रमुख नेता तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सम्मेलन के दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने विचार रखे, और भोजन अवकाश के बाद सर्वसम्मति से जिलाध्यक्ष का चुनाव किया गया।

Exit mobile version