हिमालय प्रहरी

उत्तरकाशी में फिर डोली धरती: 3.2 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई नुकसान नहीं

खबर शेयर करें -

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। आज दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर आए इस भूकंप से लोग घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह है कि इस भूकंप से जिले में किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।


 

भूकंप का केंद्र और तीव्रता

 

आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र मोरी ब्लॉक इलाके में जखोल के जंगलों में बताया जा रहा है। पुलिस वायरलेस सेट और तहसील कंट्रोल रूम को भूकंप की सूचना तुरंत प्राप्त हो गई थी।


 

भूकंप के लिहाज से संवेदनशील है उत्तरकाशी

 

उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील माना जाता है और यहाँ अक्सर हल्के भूकंप आते रहते हैं। आपको बता दें कि साल 1991 में उत्तरकाशी में एक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 6.6 मापी गई थी। उस भूकंप में हजारों घर नष्ट हो गए थे और 700 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई थी। इसी साल जनवरी महीने में भी उत्तरकाशी में 9 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और संगठनों को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

क्या आप उत्तराखंड में भूकंप की गतिविधियों या आपदा प्रबंधन से जुड़ी कोई और जानकारी जानना चाहेंगे?


Exit mobile version