हिमालय प्रहरी

शिक्षा के मंदिर में नशे की दस्तक! हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में छात्रा की वाटर बोतल से मिली शराब, दूसरे स्कूल में नाबालिग सिगरेट पीते पकड़ा गया

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी के नामी प्राइवेट स्कूलों में अनुशासन तार-तार!

राजू अनेजा,हल्द्वानी।शिक्षा के गढ़ कहे जाने वाले हल्द्वानी के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में सामने आई दो सनसनीखेज घटनाओं ने अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग की चिंता बढ़ा दी है। एक ओर जहां एक छात्रा की पानी की बोतल से शराब मिलने का मामला उजागर हुआ, वहीं दूसरी ओर दूसरे निजी स्कूल में नाबालिग छात्र को सिगरेट पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
पहली घटना में कक्षा के दौरान छात्रा के असामान्य व्यवहार पर शिक्षकों को शक हुआ। जब जांच की गई तो छात्रा की पानी की बोतल से शराब मिलने की पुष्टि हुई। इस खुलासे से स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। तत्काल छात्रा को अलग कर स्कूल प्रबंधन ने मामले की जानकारी अभिभावकों को दी।
वहीं दूसरी घटना शहर के ही एक अन्य नामी निजी स्कूल की है, जहां स्कूल परिसर के भीतर नाबालिग छात्र को सिगरेट पीते हुए शिक्षकों ने पकड़ लिया। मौके पर ही सिगरेट जब्त कर छात्र को प्रधानाचार्य के समक्ष पेश किया गया।
दोनों ही मामलों की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने सख्ती के साथ-साथ संवेदनशील रुख अपनाया है। बच्चों पर किसी तरह की कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के बजाय उनकी काउंसलिंग शुरू कराई गई है, ताकि उन्हें गलत आदतों से दूर किया जा सके। साथ ही अभिभावकों को भी स्कूल बुलाकर बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखने और निरंतर संवाद बनाए रखने की अपील की गई है।
इन घटनाओं ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर स्कूलों में अनुशासन और निगरानी व्यवस्था कितनी प्रभावी है। शिक्षा विभाग भी मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Exit mobile version