हिमालय प्रहरी

लालकुआं में तेज आंधी से नुकसान: कार पर गिरा बिजली का खंभा, कई इलाकों में अंधेरा

खबर शेयर करें -

लालकुआं: क्षेत्र में सोमवार शाम आई तेज आंधी और बारिश ने काफी नुकसान पहुँचाया है। इस दौरान श्रमिक बस्तियों की कई झोपड़ियों की छतें उड़ गईं। वहीं, सबसे बड़ी घटना वार्ड नंबर 1 स्थित अंबेडकर पार्क के पास हुई, जहाँ बिजली विभाग का एक सीमेंट का पोल टूटकर एक कार पर गिर गया, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई।


 

आंधी से भारी नुकसान

 

  • हादसा: अंबेडकर पार्क के सामने स्थित सीमेंट का पोल तेज हवा का दबाव नहीं झेल सका और अचानक भरभराकर एक खड़ी कार के ऊपर गिर गया। कार का शीशा टूट गया और वह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई।
  • जनहानि टली: यह सौभाग्य रहा कि हादसे के वक्त मुख्य मार्ग से कोई व्यक्ति गुजर नहीं रहा था, जिससे जनहानि होने से बच गई
  • प्रभावित क्षेत्र: तेज आंधी के चलते नगर से सटी श्रमिक बस्तियों में कई झोपड़ियों की छतें उड़ गईं, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

यातायात और बिजली आपूर्ति बाधित

 

बरसात रुकने के बाद, विद्युत कर्मियों और नगर पंचायत के लाइनमैन की टीम मौके पर पहुँची। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद टूटे हुए पोल को किनारे किया, जिसके बाद मार्ग पर यातायात सामान्य हो सका।

पोल टूट जाने के कारण वार्ड नंबर 1 और वार्ड नंबर 2 के कई मोहल्लों में रात भर बिजली आपूर्ति बाधित रही और अंधेरा छाया रहा

Exit mobile version