हिमालय प्रहरी

काशीपुर:रतन सिनेमा रोड पर रेडिमेड कपड़ो की दुकान में भीषण अग्निकांड! लाखों का रेडीमेड माल जलकर राख

खबर शेयर करें -


राजू अनेजा, काशीपुर। नगर के व्यस्ततम रतन सिनेमा रोड पर स्थित रेडीमेड कपड़ों की दुकान आर एस कलेक्शन में सोमवार देर रात अचानक आग लग गई। भीषण अग्निकांड के दौरान दुकान में  रखे लाखों रुपये मूल्य के कपड़े आग की भेंट चढ़ गए। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घन्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब साढ़े दस बजे लगी। कुछ ही मिनटों में लपटें विकराल रूप ले रही थीं और आसपास का इलाका धुंए की चादर में ढक गया। पास के दुकानदारों और राहगीरों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। आग ने दुकान के भीतर रखे रेडीमेड कपड़ों को पूरी तरह खाक कर दिया।

फायर विभाग के सूत्रों के अनुसार, आग लगने का कारण प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। अधिकारी ने बताया कि दो फायर इंजन और दमकल कर्मियों की टीम ने आग को काबू में लाने के लिए लगभग एक घंटे संघर्ष किया। आसपास की दुकानों तक आग फैलने का खतरा बना हुआ था, लेकिन समय रहते कार्रवाई होने से बड़ा हादसा टल गया।घटना से व्यापारियों और इलाके में रहने वालों में भय और चिंता का माहौल बना हुआ है।

 

Exit mobile version