हिमालय प्रहरी

शहर की यातायात व्यवस्था को खराब कर रही बसों की संचालन व्यवस्था को दुरुस्त करो साहब,केडीएफ ने एस पी को पत्र लिख कर लगाई गुहार

खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, काशीपुर। शहर के टांडा चौराहे पर दिन प्रतिदिन बसों  की संचालन व्यवस्था से लग रहे भयंकर जाम से निजात दिलाने के लिए केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई ने एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को पत्र लिखकर शहर से गुजरने वाली बसों की संचालन व्यवस्था को व्यवस्थित करने की मांग की।

 

केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह को एक पत्र के माध्यम से अवगत करते हुए बताया कि नगर से गुजरने वाली बसों के कहि भी रुक कर सवारी भरने से नगर को भयंकर जाम से गुजरना पड़ता है जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यही नहीं बल्कि शहर में चलने वाले थ्री व्हीलर और टुकटुक चालको की मनमर्जी भी कही न कही शहर की यातायात व्यवस्था को बाधित करने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार चीमा चौराहे पर यातायात को व्यवस्थित करने के लिए काशीपुर पुलिस द्वारा अनुशासित रूप से उचित कार्यवाही की गई है उसी प्रकार नगर के टांडा चौराहे और रामनगर रोड पर बसों की संचालन व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए।इधर एस पी अभय सिंह ने शहर से गुजरने वाली बसों के संचालन की व्यवस्था को लेकर विभिन्न बस यूनियन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है ताकि नगर में यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके।

 

 

Exit mobile version