
श्री दुर्गा मंदिर से रामलीला ग्राउंड तक जयघोषों से गूंज उठा काशीपुर

राजू अनेजा,काशीपुर। श्री दुर्गा मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित श्री सालिग्राम जी की बारात में पूरा नगर भक्ति और उल्लास के रंगों में सराबोर नजर आया। श्री दुर्गा मंदिर से निकली श्री सालिग्राम जी की भव्य बारात ने पूरे शहर को भक्ति रस से भर दिया। ढोल-नगाड़ों की थाप, शंखनाद और “जय श्रीराम” के जयघोषों से पूरा मार्ग गूंज उठा। बारात के स्वागत में श्रद्धालुओं ने जगह-जगह पुष्पवर्षा की। रामलीला ग्राउंड तक पहुंची यह शोभायात्रा धार्मिक आस्था का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रही थी।
रास्ते में हुआ भव्य स्वागत
बारात के मार्ग में श्रद्धालुओं ने परंपरागत रीति से सालिग्राम जी की अगवानी की। दुकराल परिवार, छाबूक्षा परिवार, बमी परिवार, मदार परिवार, पोपली परिवार, पाहवा परिवार और परनामी परिवार ने बारात का विशेष स्वागत किया। घर-घर सजे द्वार, पुष्पों की वर्षा और आरती की थालियों ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
आयोजन में जुटे सैकड़ों भक्त
श्री दुर्गा मंदिर कमेटी के प्रमुख सदस्यों — रमेश छाबड़ा, बुआ दत्त दुआ, अनिल चावला, अनिल माटा, राकेश नरूला, नरेश चुग, मनीष शर्मा, मनोज शर्मा, रमेश सपरा, विनोद मल्होत्रा और सतपाल ठुकराल आदि ने पूरे आयोजन का संचालन किया। समिति के कार्यकर्ताओं ने मार्ग को सजाने और श्रद्धालुओं की व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई।
महिला मंडली ने भजनों से बांधा समां
श्री दुर्गा महिला संकीर्तन मंडली की महिलाओं ने मंगल गीतों और भजनों की सुरमयी धुनों से वातावरण को भक्ति रस में रंग दिया। मंडली में श्रीमती सरोज शर्मा, नीलम छाबड़ा, नीतू ठुकराल, नीलम नरूला, आशा अरोड़ा, मंजू गुजराल, राधा माता, रजनी सेठी, सोमा सेठी, पुष्पा रानी, ज्योति, मुन्नी दुआ, सीमा अरोड़ा, संतोष चुग, शालू अरोड़ा, वंदना चावला, कविता शर्मा सहित कई महिलाएं शामिल रहीं।
जागरण मंडली की प्रस्तुतियों ने किया मंत्रमुग्ध
श्री दुर्गा जागरण मंडली के सुरेंद्र छाबड़ा, अनिल कपूर, मनीष खरबंदा, दीपक ठुकराल, अनिल चावला, पंकज मदान एवं रितु मदान परिवार ने अपनी मधुर भक्ति प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। जयघोषों के बीच सालिग्राम जी की आरती और भजन संध्या का दृश्य अविस्मरणीय रहा।
कन्या पक्ष की ओर से आत्मीय स्वागत
कन्या पक्ष की ओर से श्री अमित अरोड़ा एवं श्रीमती मंजुला अरोड़ा परिवार ने बारात का पारंपरिक और आत्मीय स्वागत किया। पूरे आयोजन ने सामाजिक सौहार्द, भक्ति और संस्कृति का सुंदर संगम प्रस्तुत किया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें