हिमालय प्रहरी

चार वर्षो के लिए बढ़ी गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी की वन स्वीकृति

खबर शेयर करें -

देहरादून: प्रदेश की चार नदियों गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी की वन स्वीकृति आगामी पांच वर्षों तक नवीनीकृत की गईं। जिससे जहा खनन कारोबारियों को राहत मिलेगी वही सरकार को भी राजस्व प्राप्त होगा।

बता दे की गौला नदी को 10 वर्षो को मिली चुगान की अनुमति पिछले माह समाप्त हो गई थी, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा एक माह के लिए चुगान की अनुमति को बढ़ाया था, साथ ही मुख्यमंत्री ने हाल ही में अपने दिल्ली दौरे में केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव से भेंट कर गौला समेत अन्य नदियों की अनुमति बढ़ाने का निवेदन किया था, जिसके बाद वन व पर्यावरण मंत्रालय ने गौला, शारदा, दाबका एवं कोसी नदी की वन स्वीकृति आगामी पांच वर्षों तक नवीनीकृत की है।

Exit mobile version