हिमालय प्रहरी

बिंदुखत्ता उत्तरायणी कौतिक का विधिवत शुभारंभ: पहले दिन कबड्डी में SKM स्कूल का शानदार प्रदर्शन

खबर शेयर करें -

लालकुआं: जनता इंटर कॉलेज मेला मैदान, बिंदुखत्ता में पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक एवं मेला का आज 12 जनवरी को विधिवत शुभारंभ हो गया है। यह पारंपरिक मेला 16 जनवरी तक चलेगा। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक डॉ. मोहन सिंह विष्ट की धर्मपत्नी चंद्रिका बिष्ट द्वारा किया गया।

मेले के पहले दिन क्षेत्रीय स्कूलों के छात्रों और स्थानीय खिलाड़ियों ने कबड्डी और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं में उत्साह से प्रतिभाग किया।

 कबड्डी प्रतियोगिता के परिणाम (12 जनवरी)

प्रतियोगिता स्थान विजेता टीम/स्कूल
बालक जूनियर प्रथम SKM बॉयज
द्वितीय Siddhant Saraswati Academy
तृतीय M.A.P School
बालक सीनियर प्रथम SKM
द्वितीय S.D Academy
तृतीय बिंदुखत्ता पायलट
बालिका जूनियर प्रथम Siddhant Saraswati Academy
द्वितीय आदर्श इंटर कॉलेज
बालिका सीनियर प्रथम SKM गर्ल्स
द्वितीय स्कॉलर हेवन

 

वॉलीबॉल में शांतिपुरी ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

बिंदुखत्ता: पांच दिवसीय उत्तरायणी कौतिक मेले के पहले दिन, कबड्डी के बाद वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी उत्साहपूर्वक किया गया, जिसमें कुल तेरह टीमों ने प्रतिभाग किया।

 वॉलीबॉल प्रतियोगिता का परिणाम (पहला दिन)

  • खेल समाप्ति तक 6 टीमों ने क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

  • शांतिपुरी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

 कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

प्रथम दिन के खेल और सांस्कृतिक आयोजनों को सफल बनाने के लिए मेला समिति के कई पदाधिकारी और गणमान्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे:

  • मेला समिति पदाधिकारी: संरक्षक देवी दत्त पांडे, प्रबंधक प्रभात पाल, मेला अधिकारी अजय गर्बयाल, सचिव प्रेम दानू, कोषाध्यक्ष नवीन पपोला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद कॉलोनी, उपाध्यक्ष पुष्कर दानू, उपसचिव विजय सामंत, और मीडिया प्रभारी विपिन जोशी।

  • अन्य उपस्थितगण: प्रकाश मिश्रा, शिवराज बिष्ट, रणजीत मेहरा, संजय टाकूली, जीवन रावत, के. सुंदर सिंह खनका, कमलेश पाठक, इंदर सिंह पनेरी, भागीरथी दानू, चेतन पाण्डेय, अनीता गोस्वामी, शेर सिंह दानू, अमित दानू, और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी।

 आगामी कार्यक्रम

उत्तरायणी कौतिक व मेला समिति के अध्यक्ष दीप चंद्र जोशी ने बताया कि अगले दिनों में विभिन्न कार्यक्रमों की धूम रहेगी:

  • 12 & 13 जनवरी: क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच वॉलीबॉल, खो-खो, कबड्डी, लंबी कूद, कुर्सी दौड़, जलेबी दौड़, चम्मच दौड़ एवं बोरा दौड़ सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं।

  • 14 से 16 जनवरी: लोकरनृत्य, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं।

  • 16 जनवरी (समापन दिवस – स्टार नाइट): यह आयोजन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा, जिसमें प्रसिद्ध लोक गायक माया उपाध्याय, जितेंद्र तोमक्याल, अमित बाबू गोस्वामी, शेर सिंह दानू और चेतन पांडे सहित अन्य कलाकार एवं सूचना विभाग की सांस्कृतिक टीमें अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन करेंगी।

मेला समिति अध्यक्ष ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में मेले में पहुंचकर स्थानीय संस्कृति, लोककला एवं खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करें।

Exit mobile version