पिथौरागढ़: नेपाल में ‘जेन जी’ आंदोलन के दौरान जेल तोड़कर भागे चार कुख्यात अपराधियों को भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) ने गिरफ्तार कर लिया है। ये चारों काली नदी के रास्ते भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी ध्याण क्षेत्र में गश्त कर रही एसएसबी की 55वीं वाहिनी के जवानों ने उन्हें दबोच लिया।
हत्या और दुराचार के आरोपी हैं चारों
एसएसबी और पुलिस की पूछताछ में इन अपराधियों की पहचान नेपाल पुलिस द्वारा जारी सूची से की गई। पकड़े गए नेपाली नागरिकों में धर्मेंद्र चंद, तर्कराम लुहार और सूरज साऊद शामिल हैं, जिन पर दुराचार के मुकदमे दर्ज हैं और उन्हें 10 से 18 साल तक की सजा सुनाई गई थी। चौथा आरोपी आशिक पहरी है, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है।
नेपाल पुलिस को सौंपा जाएगा
एसएसबी ने बताया कि ये चारों रात करीब 11 बजे काली नदी में रबर ट्यूब के सहारे भारत के देवताल क्षेत्र में प्रवेश कर रहे थे। फिलहाल, एसएसबी और पुलिस की टीम इनसे भारत आने की मंशा को लेकर गहन पूछताछ कर रही है। आवश्यक कार्रवाई पूरी होने के बाद चारों अपराधियों को नेपाल पुलिस को सौंप दिया जाएगा।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें