हिमालय प्रहरी

हाईवे पर जमीन दिलाने के नाम पर करीब दो करोड़ की ठगी

खबर शेयर करें -

काशीपुर में प्रॉपर्टी डीलर और उसके साथियों ने गिरोह बनाकर किया खेल • पीड़ित ने दी तहरीर, मुकदमा दर्ज

राजू अनेजा,काशीपुर । शहर में जमीन के सौदे के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रॉपर्टी डीलर ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन लोगों से हाईवे पर जमीन दिलाने का झांसा देकर दो करोड़ से ज्यादा की रकम हड़प ली। पीड़ित की तहरीर पर आईटीआई थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


✦ इस तरह रचा गया फर्जी सौदा

ग्राम भरतपुर, कुंडा निवासी नरेंद्र सिंह थाड़ी ने पुलिस को बताया कि उन्हें व उनके साथी मोतीराम जैन व लवीश जैन को एनएच-74 पर दो एकड़ जमीन की जरूरत थी। इस दौरान प्रॉपर्टी डीलर अवतार सिंह ने अपने परिचित गुरजीत सिंह उर्फ हीरा व संदीप सिंह की जमीन दिखाकर एक करोड़ 78 लाख रुपये में सौदा तय कराया। तहसील में बाकायदा इकरारनामा भी कराया गया।


✦ किश्तों में दी गई मोटी रकम


✦ तहसील में दिया धोखा

6 मई 2024 को जब पीड़ित पक्ष रजिस्ट्री कराने तहसील पहुंचा तो आरोपी भी मौके पर आए। लेकिन रजिस्ट्री करने के बजाय उन्होंने धक्का-मुक्की, गाली-गलौज कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए साफ कहा—
“रजिस्ट्री नहीं होगी, जो करना है कर लो।”


✦ गैंग की करतूत का खुलासा

जांच करने पर सामने आया कि आरोपी गिरोहबद्ध तरीके से जमीन के फर्जी सौदे करते हैं और अपने घर की महिलाओं को आगे कर लोगों को झूठे मुकदमों में फंसाने का हथकंडा अपनाते हैं। संबंधित जमीन पहले भी मुरादाबाद निवासी एक महिला को बेची जा चुकी है और उसके कागजात भी फर्जी निकले।


✦ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अवतार सिंह, गुरजीत सिंह उर्फ हीरा, संदीप सिंह, अमरजीत कौर, हरप्रीत कौर समेत अन्य के खिलाफ धारा 120बी, 406, 409, 417, 423, 465, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

 

Exit mobile version