
राजू अनेजा,काशीपुर। भारतीय जनता पार्टी की नवगठित कार्यकारिणी के स्वागत समारोह के दौरान काशीपुर के एक भूमि विवाद को लेकर महापौर दीपक बाली का एक कड़क अंदाज देखने को मिला अपने संबोधन में उन्होंने किसी भूमि के विवाद के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि काशीपुर में गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शहर में अराजकता फैलाने वालों को कठोरता के साथ कानून का पाठ पढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी मुद्दे को लेकर भारी संख्या में पहुंचने वाले को एक ही संदेश देना चाहता हूं कि जब प्रदेश की धामी सरकार किसी के आगे नहीं झुकी तो काशीपुर में दीपक बाली की सरकार भी किसी हाल में भी झुकने वाली नहीं है यह सरकार झुकेगी तो सिर्फ जनता के आगे झुकेगी। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ कानून का राज चलता है और कानून तोड़ने वाले को प्रशासन अपने तरीके से सबक देना जानता है। इशारों इशारों में मेयर दीपक बाली ने कहा कि अब यहाँ महोदया का नहीं महोदय का राज है इसलिए यहां पर अराजकता की बजाय अपनी बात को शालीनता के साथ प्रस्तुत किया जाएगा तो वह बात गंभीरता के साथ सुनी जाएगी लेकिन भारी संख्या दिखाकर अपनी आवाज ऊंची करने वालों को कानून के चाबुक से सबक सिखाया जाएगा।