हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस की दस्तक, दो महीने में 12 मरीज मिले

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: दिल्ली और मुंबई के बाद अब हल्द्वानी में भी H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस ने दस्तक दे दी है। डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) की प्रयोगशाला में पिछले दो महीनों के भीतर कुल 12 मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से चार मरीजों को एसटीएच में भर्ती कर उनका इलाज भी किया गया है।


 

जुलाई और अगस्त में हुई पुष्टि

 

राजकीय मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के एचओडी डॉ. उमेश ने बताया कि जुलाई माह में 109 सैंपल की जाँच हुई, जिसमें 6 में H3N2 वायरस और 1 में कोविड की पुष्टि हुई। वहीं, अगस्त माह में जाँच किए गए 104 सैंपल में से 6 सैंपल H3N2 पॉजिटिव पाए गए। एसटीएच की प्रयोगशाला में यह जाँच निशुल्क की जाती है।


 

ये हैं H3N2 के लक्षण, डॉक्टर ने दी सावधानी बरतने की सलाह

 

बेस अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एस.एस. कुंवर ने H3N2 से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि इस वायरस के मुख्य लक्षण तेज बुखार, खांसी, शरीर में दर्द, गले में खराश और कमजोरी हैं।

बचाव के लिए सुझाव:

  • अपने हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएँ।
  • भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनें।
  • संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाए रखें।
  • खांसते या छींकते समय मुँह को ढँकें।
  • तरल पदार्थों का अधिक सेवन करें।
  • तेज बुखार या साँस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।
Exit mobile version