हिमालय प्रहरी

हल्दुचौड़ कॉलेज छात्रसंघ चुनाव: आज होगा मतदान, निर्विरोध निर्वाचन से कई पदों पर सस्पेंस खत्म

खबर शेयर करें -

लालकुआं: लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, हल्दुचौड़ में छात्रसंघ चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर है। प्रचार और जनसंपर्क का दौर अब अंतिम पड़ाव में पहुँच खत्म हो चुका है, और आज सुबह से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।

इससे पहले, नामांकन पत्रों की जाँच की गई, जिसमें सभी नामांकन वैध पाए गए।


 

इन प्रमुख पदों पर होगी सीधी टक्कर:

 

प्राचार्य डॉ. सीमा श्रीवास्तव और चुनाव अधिकारी डॉ. अनीता सिंह ने बताया कि कई प्रमुख पदों पर उम्मीदवारों के बीच सीधी टक्कर होगी:

  • अध्यक्ष पद: योगेश कुमार और दीपक
  • सचिव पद: अक्षय कुमार और यशपाल
  • छात्रा उपाध्यक्ष पद: पूनम और ईशा उप्रेती
  • संयुक्त सचिव पद: सागर कुमार और गौरव बोरा
  • विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद: नितिन बमेटा और प्रतिभा दानू

 

इन पदों पर निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय:

 

कुछ महत्वपूर्ण पदों पर केवल एक ही उम्मीदवार होने के कारण उनका निर्विरोध निर्वाचन लगभग तय हो गया है:

  • उपाध्यक्ष पद: संजना पांडे
  • कोषाध्यक्ष पद: कमलचन्द्र पांडे
  • संवर्ग प्रतिनिधि (विज्ञान संकाय): गोपाल भट्ट
  • वाणिज्य संकाय प्रतिनिधि: सुरेश सगार
  • सांस्कृतिक सचिव पद: मनीष कुमार
Exit mobile version