हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी: भाजपा विधायक बंशीधर भगत का पुलिस के खिलाफ धरना, कोतवाली स्टाफ बदलने की मांग

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी: भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत को अपनी ही सरकार में पुलिस के खिलाफ कोतवाली में धरना देना पड़ा। उन्होंने पुलिस पर भाजपा पार्षद के साथ बदसलूकी करने और अपराधियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया। विधायक की मांग थी कि जब तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं होगी और कोतवाली के स्टाफ को नहीं बदला जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।


 

क्यों धरने पर बैठे विधायक बंशीधर भगत?

 

बंशीधर भगत ने आरोप लगाया कि पुलिस ने पहले भाजपा पार्षद अमित बिष्ट के साथ बदसलूकी की, और फिर देर रात उसे घर से उठाकर थाने ले आई, जहाँ उसे पूरी रात बैठाकर रखा गया। विधायक का कहना है कि हल्द्वानी में नशे का कारोबार लगातार बढ़ रहा है, लेकिन पुलिस इसे रोकने के बजाय भाजपा कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।


 

पार्षद अमित बिष्ट ने क्या बताया?

 

पार्षद अमित बिष्ट ने बताया कि दो दिन पहले स्ट्रीट लाइट को लेकर हुए विवाद के बाद कुछ लोगों ने उनके होटल पर पथराव किया। इसी घटना का एक वीडियो गलत तरीके से वायरल किया गया, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें मारपीट के आरोप में हिरासत में ले लिया। पार्षद का आरोप है कि थाने में उनके साथ बदसलूकी भी की गई।


 

पुलिस के आश्वासन पर खत्म हुआ धरना

 

विधायक बंशीधर भगत ने पुलिस के उच्च अधिकारियों के आने और स्टाफ को बदलने की मांग की। हालांकि, पुलिस के आश्वासन के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म कर दिया। इस पूरे मामले पर एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है और दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version