पुलिस ने अंकित हत्याकांड में फरार सभी आरोपितों को 10 दिन में गिरफ्तार कर लिया है। माही के बाद सोमवार को उसके नौकर-नौकरानी को बंगाल के मालदा जिले से पकड़ लिया गया है।
दोनों हत्यारोपितों को बंगाल की स्थानीय कोर्ट में पेशकर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड भी हासिल कर ली है। कल देर रात या बुधवार सुबह तक पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए हल्द्वानी लाएगी।
सोमवार को पुलिस ने बंगाल में दबिश दी और मालदा में रतुवा थानाक्षेत्र के हरिपुर गोपी गांव से नौकरानी ऊषा देवी व उसके पति राम अवतार को गिरफ्तार कर लिया।
यहां ऊषा पति व बच्चों के साथ अपनी भांजी (बहन की बेटी) के घर ठहरी थी। 18 जुलाई को ही वे यहां पहुंच गए थे। वहां उसने किसी को भी हत्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। सोमवार को नैनीताल पुलिस व एसओजी की टीम ने उसके घर पर दबिश दी तो स्वजन दंग रह गए।
एसओजी प्रभारी राजवीर सिंह नेगी, मंगल पड़ाव चौकी इंचार्ज जगदीप नेगी, एसआइ बबीता, हेड कांस्टेबल, त्रिलोक रौतेला, सिपाही अशोक रावत, भानू प्रताप, ममता कांबोज। वहीं, हल्द्वानी में सर्विलांस टीम के कांस्टेबल अनिल गिरी भी बंगाल की टीम की मदद करते रहे।