हिमालय प्रहरी

हल्द्वानी : कोतवाली में सास-बहू की तकरार के बीच आए जीजा-साले में जमकर हुई मारपीट, शांति भंग की धारा में चालान

खबर शेयर करें -
EmailFacebookTelegramTwitterWhatsapp

हल्द्वानी, । पुलिस डेढ़ साल पहले हुई शादी बचाने की कोशिश कर रही थी और तभी सास-बहु में में जुबानी भिड़ंत हो गई। बात इतनी बढ़ी कि सास-बहू की तकरार के बीच आए जीजा-साले में जूतमपैजार हो गई। किसी तरह पुलिस ने दोनों को अलग किया और कोतवाली में बिठा दिया। बाद में उनका चालान हुआ और हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

हल्द्वानी कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती की खटीमा निवासी युवक से करीब डेड़ साल पहले शादी हुई थी। हालांकि शादी के कुछ ही दिन बाद परिवार में विवाद होने लगे। बात इतनी बढ़ी कि विवाद पुलिस तक पहुंच गया।

दंपति ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत की। चौकी और थाने से होता हुआ मामला महिला हेल्पलाइन तक पहुंच गया। पहली कांउसिलिंग के बाद शनिवार को दंपति को दूसरी काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। महिला के साथ उसका भाई और युवक के साथ उसकी बुजुर्ग मां थी। हेल्पलाइन में काउंसिलिंग के बाद दोनों पक्ष बाहर निकल रहे थे कि तभी सास-बहु में कहासुनी हो गई।

युवक ने मां को समझाने की कोशिश की, लेकिन तभी युवती ने अपने पति का मोबाइल छीनने की कोशिश की। युवक ने उसे रोका तो युवती के भाई बीच में आ गया और दोनों में मारपीट शुरू हो गई। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि दोनों लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।

Exit mobile version