हिमालय प्रहरी

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में स्कूल बंद

खबर शेयर करें -

देहरादून: उत्तराखंड में मानसून की लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने आज, 25 अगस्त को राज्य के कुछ जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसे देखते हुए, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल, देहरादून और उत्तरकाशी जिलों में आज सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे।


 

इन जिलों में बारिश की संभावना

 

मौसम विभाग के अनुसार, चमोली, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और टिहरी जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज बारिश की आशंका है। कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश भी हो सकती है।


 

चमोली और उत्तरकाशी में आपदा

 

बीती 23 अगस्त की रात को चमोली जिले के थराली में टुनरी गदेरे (नाला) में अचानक आए मलबे और पानी से भारी तबाही हुई। इसमें एक युवती की मौत हो गई और एक बुजुर्ग लापता हो गए, जबकि नौ लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज थराली पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और प्रभावितों से मुलाकात की।

वहीं, उत्तरकाशी के धराली में भी रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। यहां गंगोत्री हाईवे को दोबारा खोला गया है और मशीनों की मदद से हाईवे को ठीक करने का काम तेजी से चल रहा है। स्यानाचट्टी में यमुना नदी में बनी झील को भी पंचर कर दिया गया है, जिससे जलस्तर कम हो गया है।

Exit mobile version