हिमालय प्रहरी

यहाँ सरकारी जमीन पर लगाया जा रहा था बोरिंग, मौके पर पहुंची प्रशासनिक टीम ने कार्य रुकवा कर जारी किया नोटिस

खबर शेयर करें -
राजू अनेजा,काशीपुर। काशीपुर के रिहायशी क्षेत्र कहे जाने वाले जसपुर खुर्द में सरकारी जमीन पर बोरिंग करवाने की सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने काम को रुकवा दिया। इस दौरान बोरिंग कराने वाले व्यक्ति की टीम से नोकझोंक भी हो गई। जबकि प्रशासन ने नोटिस दिया तो उसने लेने से मना कर दिया। इसके बाद टीम ने वहीं नोटिस चस्पा कर दिया।
 ग्राम जसपुर खुर्द स्थित खसरा नंबर 125/524 भूमि अभिलेखों में नवीन परती सरकारी भूमि में दर्ज हैं। शुक्रवार को एक व्यक्ति इस भूमि पर बोरिंग करा रहा था। शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार भीम सिंह कुटियाल ने काम करा रहे उदित अग्रवाल से जमीन के स्वामित्व संबंधित अभिलेख मांगे, लेकिन वह दिखा पाये।इसके बाद उन्होंने बोरिंग का काम रुकवा दिया। नायब तहसीलदार ने उदित अग्रवाल को नोटिस जारी किया, लेकिन उन्होंने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इस पर टीम ने मौके पर ही नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस को डाक के माध्यम से भी भेजा गया है।
 — प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर बोरिंग का काम रोक दिया है। काम करा रहे व्यक्ति से जमीन पर स्वामित्व को लेकर अभिलेख मांगे गए हैं। -अभय प्रताप सिंह, एसडीएम काशीपुर
Exit mobile version