हिमालय प्रहरी

रामनगर: ‘लव जिहाद’ के आरोप में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन, फूंका पुतला

खबर शेयर करें -

रामनगर: नाबालिग छात्रा के लापता होने और एक युवक के घर से बरामद होने के मामले में रविवार को रामनगर में तनाव बढ़ गया। हिंदूवादी संगठनों ने इसे ‘लव जिहाद’ का मामला बताते हुए जोरदार प्रदर्शन किया और युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


 

छात्रा की बरामदगी के बाद बढ़ा आक्रोश, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

 

दो दिन पहले लापता हुई कक्षा आठ की छात्रा को पुलिस ने एक युवक के घर से बरामद किया था। इस घटना से आक्रोशित हिंदू संगठनों ने रविवार को शहीद पार्क लखनपुर से जुलूस निकाला और रानीखेत रोड पर ‘लव जिहाद’ का पुतला फूँका।

छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को एक मुस्लिम सहेली ने अपने परिचित युवक से मिलवाया। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी पर दबाव बनाया गया और उसे बुर्का पहनाया गया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।


 

‘आरोपी के घर पर चले बुलडोजर’, विरोध प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान

 

प्रदर्शन के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष मदन जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को रोकने के लिए सरकार को आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाकर कड़ा संदेश देना चाहिए। उन्होंने यह भी घोषणा की कि 23 सितंबर को रामनगर में एक विशाल प्रदर्शन किया जाएगा।

विश्व हिंदू परिषद की उपाध्यक्ष आरती रावत ने कहा कि प्रशासन और पुलिस को ऐसे मामलों पर सख्ती दिखानी चाहिए, अन्यथा लोगों का गुस्सा और बढ़ेगा। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक आरोपी को कड़ी सजा नहीं मिलती और ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक विरोध जारी रहेगा।

Exit mobile version