पिथौरागढ़: सीमांत पिथौरागढ़ नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति ने करवा चौथ के पर्व पर अपनी पत्नी को उपहार देने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लूट के बचे रुपये के साथ-साथ लूटी गई रकम से खरीदी गई साड़ी भी बरामद कर ली है।
लूट की घटना का विवरण
- पीड़ित: फय्याज खान (72 वर्षीय बुजुर्ग व्यापारी), निवासी तिलढुकरी, पिथौरागढ़।
- घटना की तिथि: 10 अक्टूबर (करवा चौथ का दिन)।
- लूट की राशि: $24,000 रुपए।
- आरोपी: सागर सोराड़ी (28 वर्षीय), निवासी लिन्ठूड़ा, पिथौरागढ़।
पिथौरागढ़ कोतवाल ललित मोहन जोशी के मुताबिक, पीड़ित के पोते मो. शाहनवाज खान की तहरीर पर अज्ञात युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने टीम का गठन किया, जिसने सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना के तीसरे दिन आरोपी सागर सोराड़ी को ऐंचोली से गिरफ्तार कर लिया।
लूट का उद्देश्य और बरामदगी
पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर सोराड़ी ने बताया कि उसने बुजुर्ग व्यापारी की पहले रेकी की। दुकान बंद करने के बाद वह व्यापारी के पीछे-पीछे गया और सुनसान इलाके में मौका मिलते ही धक्का देकर रुपये लूट लिए।
- लूट का मकसद: आरोपी ने बताया कि उसने लूटे गए रुपयों से तीन हजार रुपये से अधिक की एक कीमती साड़ी खरीदी और करवा चौथ पर अपनी पत्नी को उपहार में दी।
- बरामदगी: पुलिस ने लूट के बचे हुए $17,130 रुपये और लूट की धनराशि से खरीदी गई साड़ी भी बरामद कर ली है।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि आरोपी सागर सोराड़ी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोपी आदतन अपराधी है और इससे पहले भी वह मोबाइल लूट और स्मैक तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। कोतवाली में उसके खिलाफ गैंगस्टर और एनडीपीएस सहित पाँच मुकदमे पहले से ही पंजीकृत हैं। गिरफ्तारी के समय वह जिले से बाहर भागने की फिराक में था।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें