हिमालय प्रहरी

बाली है तो मुमकिन है—रेलवे रोड पर वर्षों पुरानी जलभराव की समस्या का चुटकियों में समाधान, दो महीने में बनने वाली पुलिया मात्र चार दिन में होगी तैयार

खबर शेयर करें -

 

काशीपुर को मिलेगी जलभराव से आज़ादी

राजू अनेजा,काशीपुर। वर्षों से काशीपुरवासियों के लिए सिरदर्द बनी जलभराव की सबसे बड़ी समस्या को महापौर दीपक बाली ने चुटकियों में सुलझा दिया। रेलवे स्टेशन रोड पर बनने वाली पुलिया, जो सामान्य परिस्थितियों में करीब दो महीने में तैयार होती, अब मात्र चार दिन में बनकर तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही जलभराव से जूझ रहे काशीपुर को स्थायी राहत मिलने जा रही है।


जहां बरसात बनती थी मुसीबत

रेलवे की ओर से आने वाला पानी पुराने स्टेट बैंक के सामने स्टेशन रोड पर जमा हो जाता था। निकासी की कोई व्यवस्था न होने से राधेश्याम बिल्डिंग, स्टेशन रोड और आसपास के व्यापारिक इलाकों में हर बरसात में हालात बद से बदतर हो जाते थे। दुकानदारों से लेकर राहगीरों तक सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।


फैसला, फुर्ती और फील्ड पर मौजूदगी

इस जटिल समस्या को महापौर दीपक बाली ने केवल फाइलों तक सीमित नहीं रखा, बल्कि खुद मौके पर पहुंचकर काम शुरू कराया। लोक निर्माण विभाग से समन्वय कर फैब्रिकेटेड पुलिया ब्लॉक पहले ही तैयार करवा लिए गए, जिससे निर्माण कार्य रिकॉर्ड समय में संभव हो सका।


चार दिन में स्थायी समाधान

तेजी से हो रहे निर्माण के बाद रेलवे की ओर से आने वाले पानी की सीधी निकासी सुनिश्चित होगी। इससे न केवल जलभराव खत्म होगा, बल्कि यातायात भी सुचारू रहेगा और व्यापारियों को होने वाला नुकसान भी रुकेगा।


जनता बोली—यही होता है जनसेवक

स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने कहा कि वर्षों तक केवल आश्वासन मिले, लेकिन समाधान नहीं हुआ। महापौर दीपक बाली ने कहकर नहीं, करके दिखाया। जनता ने इसे सच्ची जनसेवा और मजबूत नेतृत्व की मिसाल बताया।


विकास की राह पर काशीपुर

महापौर ने कहा कि काशीपुर की हर मूलभूत समस्या का स्थायी समाधान उनकी प्राथमिकता है। जलभराव, गंदगी और अव्यवस्था से मुक्त कर काशीपुर को स्वच्छ, सुरक्षित और विकसित शहर बनाना ही उनका संकल्प है।

Exit mobile version