बागेश्वर : युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने *राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन*(NHM) के कर्मचारी के समर्थन व राज्य सरकार के विरोध में अपने अपने घरों में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया।
कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन*(NHM) कर्मचारी जो कि कोविड कॉल में फ्रंट लाइन महायोद्धा की भूमिका में है वह सरकार द्वारा अपनी अनदेखी से नाराज होकर कल से काम छोड़ होम आइसोलेशन में है, सरकार द्वारा उनकी सुध नही ली जा रही है वह दैनिक मजदूरी से भी कम मानदेय पर कार्य कर रहे है, न उनकी नोकरी सुरक्षित है, न ही उनका बीमा है और केंद्र द्वारा दिये जा रहे 15%बोनस को काट कर राज्य सरकार द्वारा उन्हें सिर्फ6.75 बोनस देने ली घोषणा की गई है। इस तरह के सौतेले व्यवहार से सुब्द्ध होकर प्रदेश के समस्त NHM कर्मी होम आइसोलेशन में चले गए है।जिससे कोविड सेम्पलिंग, कोविड रिपोर्टिंग व प्रसव समेत सभी कार्य प्रभावित हो रहे है। यह सरकार की एक ओर नाकामी व लापरवाही को दर्शाता है
यह भी पढ़े 👉 पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
साकेतिक धरना कवि जोशी जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर, अंकुर उपाध्याय, सुनील पाण्डेय जीवन पांडेय, जयदीप कुमार, उमेश मनराल, उम्मेद गड़िया, खजान खेतवाल, पुष्पेश पंत,राकेश भट्ट, राजेन्द्र पाण्डेय,दर्शन आगरी, रिजवान खान,प्रियांशु पांडेय,रोहित खैर,उमेश पांडेय कमल कोहली,भरत भट्ट,रवि पाण्डेय,लोकेश पाण्डेय द्वारा किया गया।
अपने मोबाइल पर ताज़ा अपडेट पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें