पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ शराब तस्करों को किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। कोविड कर्फ्यू के चलते शराब भट्टी बंद होने के कारण कच्ची शराब का धंधा भी जोर पकड़ता जा रहा है वहीं पुलिस ने शराब तस्करों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।

अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा सघन अभियान चलाया गया।इस दौरान पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगल पड़ाव पुलिस गश्त के दौरान घास मंडी में संदिग्धावस्था खड़े गांधीनगर वार्ड एक निवासी अमित कुमार पुत्र नेम चन्द्र के पास रखे थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से 50 पाउच कच्ची शराब बरामद हुई।
इधर मुखानी थाना पुलिस ने भी एक तस्कर को उस समय गिरफ्तार कर लिया, जब वह एक खोखे से शराब की बिक्री कर रहा था। पुलिस ने तस्कर के पास से 35 पाउच कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ पर पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम राजू सागर पुत्र स्व. रामकुमार निवासी नाथुपर पाडली लामचौड़ बताया है। वहीं मुखानी पुलिस ने कुसुमखेड़ा तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार युवक को तीन पेटी अवैध शराब के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम विक्रम सिंह बिष्ट पुत्र तारा सिंह बिष्ट निवासी जीतपुर नेगी बताया।
यह भी पढ़ें 👉 सास ने बहू को जबरन गले लगाकर किया कोरोना संक्रमित
इधर गौलापार खेड़ा पुलिस ने भी गश्त के दौरान संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके
पास से 5 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई है। पकड़े गए तस्कर ने अपना नाम गोविन्द सिंह पुत्र स्व. रामू सिंह निवासी बागजाला गौलापार ने बताया। पुलिस ने चारो तस्करों के खिलापफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है।