बताते चलेकि काशीपुर पुलिस को विगत कई दिनों से टांडा उज्जैन क्षेत्र में एक मकान में चल रहे देह व्यापार की सूचना प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम तथा एस ओ जी की टीम ने सुनियोजित तरीके से छापेमारी कर एक मकान में अनैतिक कार्य में लिप्त दो युवतियों और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज देर शाम टांडा उज्जैन क्षेत्र में रेलवे क्रासिंग के पास एक मकान में छापा मारा गया। छापे के दौरान वहां दो युवतियों व चार युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ा गया। मौके पर कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा मामले में कार्रवाई जारी है। इधर रिहायशी क्षेत्र में चल रहे सेक्स रैकेट के भंडाफोड़ के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है।