हिमालय प्रहरी

राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छाए बिन्दुखत्ता के जगदीश सिंह शाही, जीता कांस्य पदक

खबर शेयर करें -

बिन्दुखत्ता : 22वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स प्रतियोगिता-2024 में बिन्दुखत्ता के जगदीश सिंह शाही पुत्र चंद्र सिंह शाही ने शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता में जगदीश बने देश के दूसरे नंबर के तेज धावक , उन्होंने100 मीटर में उत्तराखंड के लिए सिल्वर और लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह प्रतियोगिता गोवा में 10 से 13 जनवरी तक आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता की विभिन्न स्पर्धाओं में पदक जीतकर लौटने वाले खिलाड़ियों का स्वागत किया जाएगा।

बताते चले कि इससे पहले भी जगदीश खेलो इंडिया गेम्स लंबी कूद में ब्रॉन्ज और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 100 और 200 मीटर में गोल्ड मेडल जीत चुके है।

लाडले की उपलब्धि पर पिता चंद्र सिंह शाही और गृहिणी माता फूले नहीं समा रहे। वहीं उनके दोस्तों का कहना है कि यह जगदीश की मेहनत ही है जो उसे सफलता की सीढ़ी चढ़ा रहा है और बिन्दुखत्ता ग्राम को राष्ट्रीय पटल पर एक नई पहचान दे रहा है।

जगदीश ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को और अपनी पैरा टीम तथा पैरा एसोसिएसन सचिव प्रेम कुमार को दिया

उपलब्धि पर मिल रही बधाई :

जगदीश सिंह शाही की इस उपलब्धि पर जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, पुर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व चैयरमेन पवन चौहान समेत क्षेत्र के कई गणमान्यो ने उन्हें बधाई दी है।

Exit mobile version